वॉशिंगटन, 30 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के को लेकर लगातार चीन के पक्षीय होने का आरोप झेल रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका ने अपने सारे संबंध तोड़ लिए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि डब्लूएचओ पर पूरी तरह से चीन का कंट्रोल है। ऐसे में अमेरिका उससे अपना रिश्ता खत्म कर रहा है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि डब्लूएचओ कोरोना वायरस को शुरुआती स्तर पर रोकने में नाकाम रहा। उन्होंने कहा, सालाना सिर्फ 40 मिलियन डॉलर की मदद देने के बावजूद चीन का डब्लूएचओ पर पूरी तरह नियंत्रण है। दूसरी ओर अमेरिका इसके मुकाबले सालाना 45 करोड़ डॉलर की मदद दे रहा था। चूंकि वे जरूरी सुधार करने में नाकाम रहे हैं, इसलिए आज से हम डब्लूएचओ से अपना संबंध खत्म करने जा रहे हैं। गौरतलब है इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी को लेकर डब्लूएचओ को कठघरे में खड़ा किया था।
No comments found. Be a first comment here!