लखनऊ, 15 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 25 हजार होमगार्डों को निकालने पर अब यू-टर्न ले लिया है।
राज्य के सैनिक कल्याण और होमगार्ड्स मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि किसी भी होमगार्ड की किसी भी परिस्थिति में नौकरी नहीं जाएगी। चेतन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संवेदनशील हैं। जरूर कोई रास्ता निकलेगा। गौरतलब है कि 25000 हजार होमगार्ड को निकाले जाने की खबर के बाद हड़कंप मच गया था।
चेतन चौहान ने ट्वीट कर लिखा, यह बिल्कुल सही है कि उत्तर प्रदेश के किसी भी होमगार्ड के जवान को नहीं निकाला जायेगा, निकृष्टतम परिस्थितियोंमें भी नही । जहां तक ड्यूटी समय की बात है वह शासन की ज़रूरतों पर निर्भर होता है । सरकार के विभिन्न विभागों की ज़रूरत से ही होमगार्ड्स की ड्यूटियाँ तय होती हैं । चेतन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संवेदनशील हैं। जरूर कोई रास्ता निकलेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले पर विभागीय बैठक में विचार-विमर्श करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!