नई दिल्ली, 10 मार्च, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विवादित टिप्पणियों के मामले में बीते मंगलवार को बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन के समक्ष पेश हुए। वह टीवी शो में विवादित टिप्पणियों के चलते निलंबन की सजा भुगत चुके है।
गौरतलब है कॉफी विद करण चैट शो में हार्दिक के साथ भारतीय टीम के एक अन्य क्रिकेटर केएल राहुल भी शामिल थे। वहीं आज केएल राहुल भी लोकपाल के सामने पेश हो सकते हैं। पांड्या और राहुल इस समय आईपीएल ले मौजूदा सत्र में खेल रहे हैं। पांड्या जहां मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं तो वहीं के एल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं। वहीं पंजाब और मुंबई के बीच मैच भी बुधवार को होना है। ऐसे में राहुल मैच से पहले लोकपाल के सामने पेश हो सकते हैं। एक जानकारी के अनुसार लोकपाल डीके जैन इस मामले पर अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति यानी सीओए को जल्द सौंप देंगे। यह काम आने वाले विश्व कप के टीम चयन से पहले हो जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!