नई दिल्ली, 11 दिसंबर, (वीएनआई) कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर्स की अहम भूमिका को देखते हुए कोरोना की वैक्सीन की सबसे पहली खुराक इन फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिए जाने की योजना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली और मुंबई में इन फ्रंटलाइन वर्कर्स की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिन्हें प्राथमिकता के साथ यह वैक्सीन दी जाएगी। इन लोगों को कोरोना की वैक्सीन देने के लिए कोल्ड स्टोरेज यूनिट को सेटअप किया जाएगा। वहीं दिल्ली सरकार ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से जुड़े तकरीबन दो लाख हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट तैयार कर रही है, जिन्हें पहले फेज में कोरोना की वैक्सीन दी जानी है। इन लोगों में मेडिकल, पैरामेडिकल, सफाई कर्मचारी, सिक्युरिटी, डेंटल और आयुष में काम करने वाले प्रशासनिक कर्मचारी शामिल हैं। जबकि मुंबई के तकरीबन 1.5 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिए जाने की तैयारी की जा रही है। बीएमसी ने भी 10 सदस्यों का टास्क फोर्स तैयार किया है जोकि टीकाकरण के इस कामकाज को देखेगा। गौरतलब है फ्रंट लाइन वर्कर्स ने अपनी जान की परवाह किए बगैर इस संकट के काल में लोगों की सेवा की है।