लागोस, 2 मई (वीएनआई)| नाइजीरिया के अदामावा के मुबी कस्बे में दोहरे विस्फोटों में कम से कम 27 लोग मारे गए और 56 घायल हो गए।
अदामावा के सूचना एवं रणनीति राज्य आयुक्त अहमद साजोह के हवाले से बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार को इन हमलों को अंजाम दिया। पहला विस्फोट मस्जिद के अंदर हुआ, जबकि दूसरे आत्मघाती हमलावर ने उसी मस्जिद के बाहर एक कपड़ों के बाजार के पास विस्फोटक उपकरण सहित खुद को उड़ा लिया।
No comments found. Be a first comment here!