मुंबई, 21 नवंबर (वीएनआई) फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने अपने प्रदर्शन के केवल आठ दिनों में ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान और निर्देशक सूरज बड़जात्या ने 16 साल बाद साथ काम किया है।जहां इस फिल्म ने सफलता के नए रिकॉर्ड् बनाए हैं वही इसने कई पुराने रिकॉर्ड् भी तोड़े हैं। जिनमें शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्मों के नाम भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 165.45 करोड़ की कमाई के साथ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है जिसने पहले सप्ताह में करीब 156.71 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म दिवाली के एक दिन बाद 12 नवंबर को प्रदर्शित हुई थी। यह एक शाही परिवार की कहानी है। फिल्म में सलमान ने प्रेम का किरदार अदा किया है।
बयान के मुताबिक, भारत में गुरुवार तक इस हिंदी फिल्म ने 172.82 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं विदेशों में फिल्म की कमाई 1.15 करोड़ डॉलर रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रचार और विज्ञापन में 20 करोड़ रुपये खर्च के साथ फिल्म का बजट कुल 60 करोड़ रुपये था। फिल्म को देश में 4,500 स्क्रीनों पर और विदेशों में लगभग 1,100 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया।
फिल्म में सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, अरमान कोहली और नील नितिन मुकेश के अतिरिक्त अन्य सितारों ने भी अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे हैं।