नई दिल्ली, 27 मई, (वीएनआई) भारत के लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कई दिनों से चल रहे तनावपूर्ण माहौल के बाद अब चीन के राजदूत ने नरम सुर के साथ कहा है कि ड्रैगन और हाथी साथ नाच सकते हैं।
भारत में चीन के राजदूत सन विडोंग ने कन्फेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स मीट को संबोधित करते हुए भारत और चीन के रिश्तों को प्रगाढ़ करने की जरूरत बताते हुए कहा, हमें कभी भी अपने मतभेदों को अपने रिश्तों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। हमें इन मतभेदों का समाधान बातचीत के जरिए करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'चीन और भारत कोविड-19 के खिलाफ साझी लड़ाई लड़ रहे हैं और हम पर अपने रिश्तों को और प्रगाढ़ करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा हमारे युवाओं को चीन और भारत के रिश्ते को महसूस करना चाहिए। दोनों देश एक-दूसरे के लिए अवसरों के द्वार हैं, न कि खतरों के। उन्होंने कहा कि ड्रैगन और हाथी, एक साथ नृत्य कर सकते हैं।
गौरतलब है पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने सीमा पर भारत के साथ स्थिति को सामान्य बताया तो अब भारत में चीन के राजदूत ने मतभेदों को बातचीत के जरिए मिटाने पर जोर दिया।
No comments found. Be a first comment here!