नई दिल्ली, 02 सितम्बर, (वीएनआई)
1. दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच खेला गया मुक़ाबला बारिश की वजह से ड्रा हो गया, इंडिया रेड सात अंको के साथ फाइनल में पहुँच गयी है।
2. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 4-0 की बढत ली।
3. इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद की अगुवाई में 13 सदस्य टीम की घोषणा की। वहीँ टीम में चोट की वजह से पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को जगह नहीं दी गई है।
4. बंगालदेश क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज़ कर्टनी वाल्श को बांग्लादेश का नया गेंदबाज़ी कोच बनाया है।
5. अमेरिकी ओपन में खेले जा रहे मुक़ाबलों के तीसरे दिन पुरुष एकल में स्पेन के राफेल नडाल ने इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-0, 7-5, 6-1 से हराया, वहीँ महिला एकल में फ्रेंच ओपन का खिलाब जीतने वाली गार्बाइन मुगुरुजा को अनास्तीय सेवास्तोव के हाथो 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। जबकि भारतीय खिलाडी सानिया मिर्ज़ा, लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदार के साथ टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ किया।