कीव, 18 नवंबर (वीएनआई)| चीन और यूक्रेन नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। यूक्रेन, चीन के साथ नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग में अपार संभावनाएं देखता है।
समाचार एजेंसी ने यूक्रेन सरकार की प्रेस सेवा की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि बीजिंग में व्यापार और आर्थिक सहयोग पर चीन, यूक्रेन उपसमिति की बैठक में इस पर सहमति बनी। बयान के मुताबिक, "चीन नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विस्तार में अग्रणी देश है। वह स्वच्छ ऊर्जा विकास के वैश्विक रुझान प्रभावित करता है।"
No comments found. Be a first comment here!