सैंटियागो, 10 दिसंबर, (वीएनआई) चिली एयरफोर्स का एक विमान अंर्टाकटिका के रास्ते से रडार से गायब हो गया है। इस विमान में 38 लोग सवार थे। जिसमें से 17 क्रू मेंबर्स और 21 पैसेंजर्स थे।
एक जानकारी के अनुसार अथॉरिटीज की तरफ से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया है। जो एयरक्राफ्ट गायब हुआ है वह सी-130 हरक्यिूलस था और उसने सर्दन चिली के पुंटा एरिनास से सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4:55 मिनट पर टेक ऑफ किया था। शाम 6:13 मिनट पर रडार से एयरक्राफ्ट से उस समय संपर्क टूट गया जब वह ड्रेक पैसेज के ऊपर से गुजर रहा था। यह वह जगह है जो प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर को आपस में जोड़ती है।
No comments found. Be a first comment here!