सिंगापुर 1 नवंबर (वीएनआई) भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने शनिवार को यहां महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) फाइनल्स में चान हाओ चिंग और चान युंग जान की चीनी ताइपे की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर साल के 10वें फाइनल में जगह बनाई। भारत और स्विट्जरलैंड की जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी चान बहनों को 6-4, 6-2 ्से पूरी तरह से ध्वस्त करते हुए यह मुकाबला ्जीता,विश्व की नंबर एक जोड़ी सानिया और हिंगिस की यह इस सत्र में ये लगातार 21वीं जीत है.
गौरतलब है कि साइना और हिंगिस की जोड़ी ने अपना पिछला मुकाबला इन्हीं दोनों बहनों के खिलाफ सिनसिनाती टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गंवाया था। लेकिन तब से यह शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ताईवान की जोड़ी को तीन बार हरा चुकी थी और इस बार भी इस क्रम को बरकरार रखा।
यह जोड़ी इस सत्र में अब तक आठ ख़िताब जीत चुकी है.जिससे विंबलडन और अमेरिकी ओपन के रूप में दो ग्रैंडस्लैम के अलावा इंडियन वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, ग्वांग्झू, वुहान और बीजिंग टूर्नामेंट के खिताब भी शामिल है। यह जोड़ी रोम में उप विजेता रही थी।
फ़ाइनल में उनका सामना स्पेन की गारबीन मुरगुज़ा और कार्ला सुआरेज़ नवारो तथा चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और लूसी सफ़ारोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल की विजेता से होगा.
सानिया लगातार दूसरे वर्ष डब्ल्यूटीए फ़ाइनल्स के ख़िताबी मुक़ाबले में पहुंची हैं.हिंगिस अपने 50वें डब्ल्यूटीए युगल खिताब से सिर्फ एक जीत दूर हैं। इस उपलब्धि को अब तक सिर्फ 15 खिलाड़ी हासिल कर पाई हैं।
उल्लेखनीय है कि उन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ यह ख़िताब जीता था.