लखनऊ, 19 फरवरी (वीएनआई)| भारत दौरे पर आये कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा वन्यजीव एसओएस हाथी अभयारण्य एवं देखरेख केंद्र का दौरा कर इसके संस्थापकों एवं कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरान ट्रूडो की पत्नी और उनके तीनों बच्चों भी थे।
वन्यजीव अभयारण्य की टीम ने ट्रूडो से एशियाई हाथियों की दुर्दशा को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत के बारे में चर्चा की। मथुरा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एस.आर.मिश्रा और एसएसपी पुलिस स्वप्निल ने ट्रूडो और इस अभयारण्य के संस्थापकों कार्तिक सत्यनारायण और गीता शेषमणि का स्वागत किया।
No comments found. Be a first comment here!