नई दिल्ली, 01 सितम्बर, (वीएनआई) भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज दोपहर किया गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने लोधी श्मशान घाट में उन्हें अंतिम विदाई दी।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद बीते सोमवार को निधन हो गया। गौरतलब है बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसकी जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने स्वयं दी थी। यही कारण था कि प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार बड़े ही सादगी पूर्ण रुप से किया गया। उनके अंतिम संस्कार में एसओपी का पालन किया गया और उनके पार्थिव शरीर को गन कैरिज की जगह वैन में रखकर श्मशान घाट लाया गया। वहीं मौके पर मौजूद टीम ने पीपीटी किट पहनकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार किया।
No comments found. Be a first comment here!