लखनऊ, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्वांचल के दिग्गज नेता रमाकांत यादव ने आज अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में घर वापसी की है।
समाजवादी पार्टी में आज रमाकांत यादव के साथ फूलन देवी की बहन रुक्मिणी देवी निषाद और बीएसपी के पूर्व एमएलसी अतहर खां ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। रमाकांत यादव ने पार्टी में शामिल होने पर कहा, 'अपने घर परिवार में आने के बाद खुश हूं। देश के जो हालात और राजनीतिक समस्या है, हर कोई आशा भरी निगाह से अखिलेश की ओर देख रहा है। सांप्रदायिक और फिरकापरस्त ताकतों का फन अखिलेश ही कुचल सकते हैं। एक सिपाही के रूप में, कार्यकर्ता के रूप में मैं काम करूंगा। वहीं फूलन देवी की बहन रुक्मिणी देवी निषाद ने कहा, 'ताली पीटने से नहीं एक-एक वोट बटोरने से जीत मिलेगी।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी परिवार बढ़ेगा। उन्होंने कहा, 'कोशिश होगी कि अधिक से अधिक साथियों को जोड़ा जाए, जिससे चुनौती का मिलकर सामना किया जा सके।वहीं अखिलेश ने रमाकांत यादव के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा उनके साथ कई बार काम किया है। बीच में दूरियां बनी लेकिन अब कोई दूरी नहीं रहेगी। अखिलेश ने आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी अपनी ताकत से सरकार नहीं बना सकती। दूसरी पार्टी के हर चेहरे जो उन्हें फायदा दिला सकते हैं, उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े। गांधीजी ने अहिंसा और सत्य का सिद्धांत दिया, लेकिन कमाल की बीजेपी है कि वह रास्ते पर चलना ही नहीं चाहते।
No comments found. Be a first comment here!