लंदन, 24 जुलाई, (वीएनआई) लंदन के पूर्व मेयर और यूके के पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे।
55 वर्षीय जॉनसन बीते मंगलवार को कंजर्वेटिव पार्टी के नेता चुने गए। बोरिस जॉनसन ब्रेग्जिट के प्रबल समर्थक हैं और उन्होंने इसके पक्ष में जमकर अभियान चलाया था। उन्हें 92,153 (66 प्रतिशत) वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरमी हंट को सिर्फ 46,656 वोट मिले। कंजर्वेटिव पार्टी के कुल 1,59,320 सदस्यों में से 87.4 प्रतिशत ने वोट डाला था। 509 वोट खारिज कर दिए गए।
वहीं जॉनसन ने कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुने जाने के बाद 31 अक्टूबर तक ब्रेग्जिट प्रक्रिया को पूरी करने की प्रतिबद्धता जताई है। गौरतलब है ब्रिटेन की मौजूदा प्रधानमंत्री टरीजा मे अब रानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा भेजने से पहले हाउस ऑफ कॉमंस में बतौर प्रधानमंत्री आखिरी बार सवालों का सामना करेंगी।
No comments found. Be a first comment here!