नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के बेहद करीबी रहे पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में विदेश मंत्री बनने के बाद आज औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर को संसद भवन में पार्टी की सदस्यता दिलाई। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने मई में जब शपथ ली तो कैबिनेट में पूर्व विदेश सचिव इस जयशंकर का नाम चौंकाने वाला था। जयशंकर को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जगह कैबिनेट में शामिल किया था। सुषमा ने इस बार चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। जयशंकर देश के जाने माने रणनीतिकार के सुब्रहमण्यम के बेटे हैं। वहीं विशेषज्ञों की मानें तो एक विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर का रवैया, पीएम मोदी की आधुनिक और रिस्क लेने वाली विदेश नीति के साथ फिट बैठता है।
No comments found. Be a first comment here!