ढाका, 20 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खातमे के लिए दुनिया के कई देश इसकी वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। वहीं इसी बीच बांग्लादेश ने भारत से इसकी वैक्सीन लेने की हामी भर दी है।
एक जानकारी के अनुसार दुनिया के कई देश के साथ भारत में भी कई कंपनियां वैक्सीन विकसित कर रही हैं और ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही भारत भी वैक्सीन तैयार कर लेगा। वहीं बांग्लादेश ने कहा है कि वह भारत द्वारा विकसित की गई वैक्सीन का परीक्षण करने के लिए तैयार है। जबकि भारत भी उसे जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध करवाएगा।
गौरतलब है भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी इस समय बांग्लादेश के दौरे पर हैं। वह प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। वहीं विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, बांग्लादेश कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण सहित उसके विकास में सहयोग करने के लिए तैयार है और जब वैक्सीन तैयार हो जाएगी, तो वैक्सीन की त्वरित सस्ती उपलब्धता के लिए तत्पर है।