इस्ताबुल 12 जनवरी (वीएनआई) तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के प्रमुख पर्यटक स्थल और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण सुल्तानहमेट स्क्वायरमें एक बड़ा धमाका हुआ है. इसमें कम से कम 10 लोगों के मारे जाने और कई लोगो के ज़ख़्मी होने की ख़बर है.तुर्की के Haberturk टेलीविजन ने यह जानकारी दी
अभी यह साफ़ नहीं है कि विस्फोट किसने किया है, हालंकि कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि आत्मघाती हमलावरों ने ये धमाके किए.
गौरतलब है की अक्तूबर महीने में राजधानी अंकारा में दो ख़ुदकुश हमलों में 100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. इसके अलावा, जुलाई महीने में सीरिया से सटी सीमाई इलाक़े में हुए हमलोें में 30 लोगों की मौत हो गई.