तेहरान, 27 जून, (वीएनआई) ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खोमैनी ने बीते बुधवार को कहा कि उनका देश अमेरिका के दबाव के आगे नहीं झुकेगा।
खोमैनी ने तेहरान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ईरानी लोग गरिमा, स्वतंत्रता और प्रगति चाहते हैं इसलिए क्रूर दुश्मनों के दबाव से ईरानियों को फर्क नहीं पड़ता है। वहीं खोमैनी के दफ्तर ने उनके हवाले से कहा, ‘दुनिया का सबसे दुष्ट अमेरिकी शासन रहमदिल ईरानी राष्ट्र पर इल्जाम लगाता है और अपमानित करता है जो वह खुद जंग, संघर्ष और लूटपाट करता है।’ उन्होंने कहा कि ईरानी लोग ऐसे अपमानों के आगे झुकने वाले नहीं है। गौरतलब है अमेरिका ने हाल में खोमैनी और उनके सहयोगियों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं।
No comments found. Be a first comment here!