मनीला 25 नवंबर 2015(वीएनआई) कहा जाता है कि गुलाबी रंग के हीरे मे ऐसी सम्मोहक शक्ति होती है कि वह किसी को भी अपनी खूबसूरती के जाल में बांध लेता है , फिलिपींस की पूर्व प्रथम महिला इमेल्दा मार्कोस के आभूषणों में इसी प्रकार का 25 कैरेट का दुर्लभ गुलाबी भारतीय हीरा भी उन आभूषणों में शामिल है जिसे यहां सरकार के लिए राजस्व जुटाने के लिये नीलामी के वास्ते रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस नए गुलाबी बेशकीमती हीरे को संभवत: 18वीं सदी में तराशा गया था और इसकी कीमत 50 लाख डॉलर तक है। यह हीरा तेलंगाना के गोलकोंडा क्षेत्र का है। इस क्षेत्र को प्रमुख हीरा खानों के लिए जाना जाता है जिसमें पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त कोहिनूर हीरा भी निकला था।
मनीला बुलिटिन में कहा गया है कि ब्यूरो ऑफ कस्टम्स (बीआेसी) और अच्छी सरकार के लिए गठित अध्यक्षीय आयोग इमेल्दा के आभूषणों के आंकलन और नीलामी पर काम कर रहा हे। इमेल्दा कांग्रेस की सदस्य हैं।