भारत-भूटान के बीच 5 एमओयू पर हस्ताक्षर

By Shobhna Jain | Posted on 17th Aug 2019 | विदेश
altimg

थिम्फू, 17 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय भूटान दौरे के दौरान आज भारत और भूटान के बीच पांच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।

भारत और भूटान के प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के दिलों में भूटान एक विशेष स्थान रखता है। मेरे पिछले कार्यकाल के दौरान, प्रधानमंत्री के रूप में मेरी पहली यात्रा के लिए भूटान का चुनाव स्वाभाविक था। इस बार भी, अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू में ही भूटान आकर मैं बहुत खुश हूं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत और भूटान के संबंध दोनों देशों के लोगों की प्रगति, सम्पन्नता और सुरक्षा के साझा हितों पर आधारित है। भारत और भूटान के संबंध दोनों देशों के लोगों की प्रगति, सम्पन्नता और सुरक्षा के साझा हितों पर आधारित है। भूटान की पंचवर्षीय योजनाओं में भारत का सहयोग आपकी इच्छाओं और प्राथमिकताओं के आधार पर आगे भी जारी रहेगा। इससे पहले अपने दो दिवसीय भूटान दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी आज आज भूटान पहुंच गए हैं। एयर पोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन : Aryabhata
Posted on 19th Apr 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india