नई दिल्ली, 01 दिसंबर (वीएनआई) दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नए साल के मौके पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए आज से हर ट्रेन का पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया है।
मेट्रो कॉर्पोरेशन की ओर से यह फैसला महिलाओं को सुरक्षित यात्रा और सभी ट्रेनों में एक जैसी सुविधा मुहैया कराने के लक्ष्य से लिया गया है। हालांकि यह नियम रेड लाइन की मेट्रो ट्रेन में लागू नहीं होगा। एक जानकारी के अनुसार गाजियाबाद तक रेड लाइन मेट्रो लाइन चल जाने के बाद इस नियम को इस ट्रेन में भी लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 2018 तक यह मेट्रो ट्रेन का पहला और आखिरी कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होता था।
No comments found. Be a first comment here!