नई दिल्ली, 08 अगस्त, (वीएनआई) दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्लीवासियों को एक और तोहफा देते हुए हर यूजर को फ्री वाईफाई देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, दिल्ली के हर यूजर को सरकार हर महीने 15 जीबी डाटा देगी। इसके लिए पहले फेज में पूरी दिल्ली में 11,000 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। इसके लिए काम बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। साथ ही सीसीटीवी की तादाद भी बढ़ाई जाएगी। केजरीवाल ने बताया, आज कैबिनेट मीटिंग हुई जिसमें दो अहम फैसले लिए गए। दिल्ली में हम फ्री वाईफाई का काम पूरा करने जा रहे हैं। दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 100 हॉस्पॉट लगाए जाएंगे और 4000 हॉटस्पॉट सभी बस स्पॉट पर लगाए जाएंगे। वहीं दूसरे फैसले में सीसीटीवी लगाने का ऐलान है। केजरीवाल ने कहा, अभी दिल्ली में हर विधानसभा में 2000 सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम हो रहा था, लोगों की मांग पर अब पूरी दिल्ली में 1 लाख 40,000 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!