नई दिल्ली, 16 अप्रैल, (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से केरल में फंसे ब्रिटेन के नागरिकों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है।
एक जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से 268 ब्रिटिश नागरिक केरल में फंसे थे। इन नागरिकों को बीते बुधवार को त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ब्रिटिश एयरवेज द्वारा एयरलिफ्ट किया गया। गौरतलब है देश में कोरोना वायरस के कारण 3 मई तक जारी लॉकडाउन तक देश में सभी विमान सेवा बाधित रहेगी। ऐसे में भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को एयरलिफ्ट करने का काम किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!