नई दिल्ली 29 अप्रैल (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना संकट के बीच सीआरपीएफ बटालियन ने जानकारी दी है कि 47 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमे से एक जवान की बीते मंगलवार मौत हो गई।
दिल्ली की सीआरपीएफ बटालियन ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी 1000 बटालियन के लोगों को क्वारेंटीन किया गया है। ईस्ट दिल्ली में मयूर विहार की 31वीं बटालियन में कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ा है। इन जवानों का इलाज मांडवली इलाके में चल रहा है। तमाम लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं ताकि अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है। गौरतलब है कल सफदरगंज अस्पताल में 55 वर्षीय असम निवासी जवान की मौत हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!