नई दिल्ली, 16 नवंबर, (वीएनआई) 18 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से एनडीए के सभी घटक दलों की एक मीटिंग बुलाई गई है। वहीं शिवसेना इस बैठक से दूरी बना सकती है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या शिवसेना एनडीए की बैठक में शामिल होगी, इसपर उन्होंने कहा, 'नहीं, शिवसेना नहीं जाएगी। हाल ही में महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच मतभेद खुलकर सामने आए, जिसके बाद शिवसेना के अरविंद सावंत ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी सरकार कई अहम बिल पेश करेगी, जिसमें नागरिकता संशोधन बिल भी शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!