प्योंगयांग, 29 जुलाई (वीएनआई)। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को दूसरी 'ह्वासोंग-14' अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण की पुष्टि की।
समाचार एजेंसी ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया, माननीय सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने 28 जुलाई 2017 को दूसरे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक रॉकेट 'ह्वासोंग-14' के परीक्षण के आदेश पर हस्ताक्षर किए।
इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार रात आईसीबीएम का परीक्षण किया, जो एक महीने में दूसरा परीक्षण है। उत्तर कोरिया ने अपने पहले आईसीबीएम का परीक्षण चार जुलाई को किया था। देश ने इसकी परमाणु और मिसाइल क्षमताओं के विकास के अंतिम चरण के रूप में सराहना की है।
No comments found. Be a first comment here!