नई दिल्ली, 28 नवंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाकों में बीते सोमवार शाम को हल्की बारिश होने से दिल्ली और उसके आसपास जगहों पर तापमान का स्तर कुछ डिग्री कम हो गया है। लेकिन बारिश के बाद भी प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान लगाया है, जो आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने का संकेत है। वहीं मौसम विभाग ने 28 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में कोहरे में बढ़ोतरी की भी भविष्यवाणी की है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि, 28 से 30 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में रहेगा। आज उत्तर पूर्व दिशा से चार किमी./घंटे की रफ्तार से हवाएं से हवाएं चलेंगी। जबकि दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता अभी भी 'खराब श्रेणी में बनी हुई है।
No comments found. Be a first comment here!