बगदाद, 31 जनवरी (वीएनआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इराकी नागरिकों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने वाले हालिया कार्यकारी आदेश पर इराकी विदेश मंत्रालय ने अफसोस व्यक्त किया है और इराकी नागरिकों पर से प्रतबिंध हटाने के लिए इस मसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने इस तरह का फैसला एक सहयोगी देश (इराक) के खिलाफ किया है, जो एक रणनीतिक साझेदारी के जरिए अमेरिका के साथ जुड़ा हुआ है। मंत्रालय ने कहा, नया अमेरिकी प्रशासन इस गलत फैसले पर पुनर्विचार करे।" मंत्रालय का कहना है कि इराक दोनों देशों के बीच वास्तव में सामरिक भागीदारी को मजबूत करने की इच्छा रखता है।