पेरिस, 14 मई(वी एन आई) फ्रांस के नये राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज अपने पद की शपथ लेने जा रहे है लेकिन उनकी पत्नी ब्रिजिट ट्रॉगनेक्स के बीच उम्र के 24 साल के फासले को लेकर की जा रही निरंतर आलोचनाओं को ले कर उनकी बेटी ने आलोचको को आड़े हाथो लिया है।
ट्रॉगनेक्स की पहली शादी से उनकी बेटी तिफैन ऑजियेरे (32) ने कहा कि 34 वर्षीय मैक्रों के साथ उनकी 64 वर्षीया मां के संबंधों को लेकर आलोचना तथा 'घृणित' टीका-टिप्पणी 'ईष्र्या' के अतिरिक्त और कुछ नहीं है।पेशे से वकील ऑजियेरे ने एक टेलीविजन चेनेल से कहा, "फ्रांस में 21वीं सदी में भी इस तरह की घृणित टीका-टिप्पणी हो रही है। ऐसी टिप्पणी कभी किसी पुरुष राजनेता या किसी महिला नेता के पुरुष साथी के खिलाफ नहीं की जाएगी। यह सिर्फ ईष्र्या है।"
मध्यमार्गी उदारवादी मैक्रों आज रविवार को फ्रांस के 25वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। उन्होंने सात मई को हुए दूसरे दौर के चुनाव में धुर-दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ले पेन को मात दी थी। उन्हें 66 प्रतिशत वोट मिले थे।
पेशे से वकील ऑजियेरे ने 'बीएफएमटीवी' से कहा, "फ्रांस में 21वीं सदी में भी इस तरह की घृणित टीका-टिप्पणी हो रही है। ऐसी टिप्पणी कभी किसी पुरुष राजनेता या किसी महिला नेता के पुरुष साथी के खिलाफ नहीं की जाएगी। यह सिर्फ ईष्र्या है।"
ट्रॉगनेक्स और मैक्रों के बीच रोमांस की शुरुआत स्कूली दिनों में हुई थी। ट्रॉगनेक्स स्कूल शिक्षिका रह चुकी हैं, जबकि मैक्रों की उम्र उस वक्त महज 16 साल थी।
मैक्रों, ट्रॉगनेक्स की पूर्व की शादी से एक बेटी लॉरेंस (39) के साथ एक कैथोलिक स्कूल में पढ़ चुके हैं।
तीन बच्चों की मां ट्रॉगनेक्स ने इसके बाद मैंक्रों के लिए अपने बैंकर पति आंद्रे-लुईस ऑजियेरे को छोड़ दिया था।
चुनाव से पहले मैक्रों ने भी ट्रॉगनेक्स के खिलाफ आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा था कि 'वह हर रोज महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह की भावना का शिकार होती हैं।'
उन्होंने दैनिक 'ले पेरिसियन' से कहा था, "यदि मैं अपनी पत्नी से 20 बड़ा होता तो कोई एक क्षण के लिए भी हमारे रिश्ते पर सवाल नहीं करता।"
ट्रॉगनेक्स की नई सरकार में सक्रिय भूमिका रहने की उम्मीद की जा रही है।मध्यमार्गी उदारवादी मैक्रों आज फ्रांस के 25वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। उन्होंने सात मई को हुए दूसरे दौर के चुनाव में धुर-दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ले पेन को मात दी थी। उन्हें 66 प्रतिशत वोट मिले थे।