नई दिल्ली, 30 जनवरी, (वीएनआई) एम्स ने कई सालों की प्लानिंग के बाद आखिरकार ओपीडी को शिफ्ट करने का फैसला कर लिया है।
एम्स का ओपीडी अब 10 फरवरी से एमेन कैंपस से मस्जिद मोठ में शिफ्ट होगा। मेन कैंपस से यह दूरी तकरीबन आधा किमी. की है। वहीं अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बीते बुधवार को जारी नोटिस में कहा, 'जनरल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, चर्म रोग विभाग और मनोवैज्ञानिक विभाग के ओपीडी जो अभी राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी ब्लॉक में 1950 से है। इन सभी विभागों के सभी कार्य 9 फरवरी से पूरी तरह से मौजूदा बिल्डिंग में बंद हो जाएंगे। जबकि अस्पताल के डॉक्टरों ने भी ओपीडी शिफ्ट करने के फैसले का स्वागत किया। डॉक्टरों का कहना है कि इससे मेन कैंपस में मरीजों की भीड़ कम होगी और इससे अस्पताल को बेहतर सुविधाएं देना संभव हो सकेगा।
No comments found. Be a first comment here!