नईदिल्ली/इस्लामाबाद, 25 अप्रैल (वी एन आई)। पाकिस्तान की कुर्रम एजेंसी में एक यात्री वाहन के बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया, जिससे दस लोगों की मौत हो गई और ८ अन्य घायल हो गए।मरने वालो मे दो जनगणना अधिकारी और बच्चे शामिल है. गौरतलब है किगत १५ मार्च से जनगणना का कार्य शुरू होने के बाद से कई मर्तबा ये लोग हमले के शिकार होते रहे हैअधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी है, जबकि तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक है।
रिपोर्टो के अनुसार, वाहन गोदार गांव से सोडा की ओर जा रहा था, जब यह भूमिगत सुरंग की चपेट में आ गया।
कुर्रम एजेंसी पाकिस्तान की सात अर्ध-स्वायत्त कबायली इलाकों में से एक है, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा है। अभी तक किसी आतंकी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेवारी नही ली है.