एथेंस, 17 नवंबर (वीएनआई) पश्चिमी ग्रीस के लेफ्काडा द्वीप में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।
ग्रीस के पश्चिमी तट पर आज भूकंप महसूस किया गया है.भूकंपा का पहला झटका मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 10: 34 बजे महसूस किया गया. इसके बाद आए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 दर्ज की गई. इसका केंद्र ज़मीन से पांच किलोमीटर नीचे था.
अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ग्रीस में आए इस भूकंप का केंद्र राजधानी एथेंस से 289 किलोमीटर दूर ज़मीन में 10 किलोमीटर नीचे था.
पाप्त जानकारी के अनुसार भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुक़सान की ख़बर नहीं मिली है.