नोटबंदी-मायावती का फिर सरकार पर निशाना-बोली जनता त्रस्त,पीएम सदन मे आकर जनता की परेशानियॉ सुने
नयी दिल्ली,१८ नवंबर (वी एनआई) बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने आज फिर नोटबंदी पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मुद्दा आम जनता और देश से जुड़ा है, इसलिए प्रधानमंत्री को सदन में आना चाहिए और सबके पक्ष को सुनना चाहिए.उन्होने कहा ' आम जनता परेशान है, लोग दुखी हैं, महिलाएं रात से लाइन में लग रहीं हैं, कई लोगों की मौत हो गयी, प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान करें. बैंककर्मियों से ज्यादा काम लिया जा रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जनता की तकलीफ को लेकर केंद्र की उदासीनता की आलोचना की और कहा कि विपक्ष संसद में तब तक नोटबंदी पर बहस होने नहीं देगा, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद नहीं होंगे।
सुश्री मायावती ने कल भी कहा था कि सभी विपक्षी दलों ने तय किया है कि नोटबंदी पर वे बहस तब तक नहीं होने देंगे जब तक मोदीजी सदन में नहीं आ जाते। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, "दि वे जनता के प्रति गंभीर हैं तो वे हर हाल में आएं और बोलें। बसपा नेता ने कहा, बसपा के इस का विपक्ष के सभी दलों ने सदन में समर्थन किया है। हम लोगों ने मोदीजी की मौजूदगी की मांग की थी। उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी जिन समस्याओं का सामना कर रहा है उसके प्रति वह गंभीर नहीं हैं। मायावती ने कहा, ये लोग गंभीर नहीं हैं। देश भर में आम आदमी को जो कष्ट हो रहा है और जिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है, वह इन्हें नजर नहीं आ रहा है।
गौरतलब है कि 16 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है नोटबंदी के मामले को लेकर दोनों सदनों में हंगामा जारी है और कार्यवाही बाधित हो रही है. ऐसे में विपक्ष की यह मांग है कि प्रधानमंत्री सदन में आयें और लोगों की समस्याओं से अवगत हों.वी एन आई