लंदन 7 मई (वीएनआई) ब्रिटेन में आम चुनाव 2015 के लिए मतदान शुरू हो चुका है.ब्रिटेन के स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.00 बजे से रात दस बजे तक मतदान किया जा सकेगा, देश भर में करीब 50,000 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है .उम्मीद है कि कुछ चुनिंदा सीटों पर नतीजे आधी रात तक आ जाएंगे. जबकि अंतिम परिणामों की घोषणा शुक्रवार दोपहर तक होगी.
ब्रिटेन में अभी 650 संसदीय चुनाव क्षेत्र हैं और इनमें से हर क्षेत्र से एक सांसद हाउस ऑफ़ कॉमन्स में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है.देश की प्रमुख पार्टियों लेबर और कंजर्वेटिव के बीच हमेशा की तरह इस बार भी कड़ा मुकाबला है लेकिन दोनों में से किसी को भी स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेत नहीं हैं। ताजा सर्वेक्षणों के अनुसार, प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की कंजरर्वेटिव पार्टी को 33 प्रतिशत और लेबर पार्टी को 32 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है।
पंजीकृत मतदाताओं की संख्या लगभग 5 करोड़ है.इसके साथ ही इंग्लैंड के 279 स्थानीय प्राधिकरणों (लोकल अथॉरिटीज) में 9,000 से अधिक काउंसिल सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.इसके अलावा बेडफोर्ड, कोपलैंड, लेस्टर, मिडल्सबरा, मैन्सफ़ील्ड और टॉरबे में मेयर पद के लिए भी चुनाव हो रहे हैं. इस हिसाब से मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को दो तरह के मतपत्र दिए जाएंगें।
ऐसी पहली बार हो रहा है कि लोगों ने ऑनलाइन वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.अधिकांश मतदान केंद्र स्कूल, कम्यूनिटी सेंटर, हॉल में बनाए गए हैं. इसके अलावा स्कूल बस, पब आदि जगहों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी के साथ देश के छह दल इस बार चुनावी मैदान में हैं। कंजर्वेटिव पार्टी को 2010 में 310 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार उसे 276 सीट, लेबर पार्टी को पिछली बार चुनाव में मिली 256 के मुकाबले 272, लिबरले डेमोक्रेट्स को 56 के मुकाबले 24, एसएनपी को छह के मुकाबले 52, यूकेआईपी को दो के मुकाबले तीन, ग्रीन पार्टी को पिछली बार की ही तरह इस बार भी एक ही सीट मिलने का अनुमान है। इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों को पिछली बार 27 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार उन्हें मात्र 22 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।