नई दिल्ली 13 अप्रैल (वीएनआई) आस्ट्रेलिया के साथ भारत की साझीदारी रणनीतिक रूप से अहम है इसी अहमियत के मद्देनज़र आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री एवं सत्ताधारी लिबरल पार्टी की उप नेता जूली बिशप 12 से 15 अप्रैल के बीच नई दिल्ली और चेन्नई का दौरा करेंगी । वे दोनों देशों के बीच महत्वाकांक्षी द्विपक्षीय एजेंडा को आगे बढायेंगी जो पिछले वर्ष प्रधानमंत्री एबाट की भारत यात्रा एव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आस्ट्रेलिया यात्रा के साथ शुरू हुआ था।
इसी के मद्देनज़र वे विदेश मंत्रियों की वार्षिक संरचना बातचीत के एक हिस्से के रूप में, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात ्करेंगी । इसी दौरान भारत और आस्ट्रेलिया नाभिकीय सहयोग समझौता 2014 के तहत आस्ट्रेलियाई यूरेनियम बिक्री को सक्षम बनाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में अपने समान हितों पर विचार विमर्श करेंगे।
आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा \'ऐसे समय में जब भारतीय अर्थव्यवस्था में जोरदार मजबूती है, घनिष्ठ आर्थिक संबंधों के प्रति आस्ट्रेलिया की प्रतिबद्धता पर विचार विमर्श करने के लिए मैं वित मंत्री अरूण जेटली से भी मुलाकात करूंगी । हम एक व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) को अंतिम रूप देने के महत्व पर भी चर्चा करेंगे जो हमारे व्यापार एवं निवेश संबंधों को आगे बढ़ाएगा।\'
सुश्री बिशप के अनुसार \'रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ सुरक्षा सहयोग के लिए नई संरचना पर बातचीत की जाएगी जिस पर पिछले नवंबर में सहमति हुई थी। भारत और आस्ट्रेलिया आतंकवाद-रोधी, सामुद्रिक सुरक्षा, अंतःदेशीय अपराधों एवं साइबर नीति समेत अनेक सुरक्षा मुद्वों पर साथ मिल कर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं\'।
अपने इस दौरे मे आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में भारत-प्रशांत स्वागत भाषण देंगी और इस वर्ष भारत के लिए नए कोलंबो प्लान की शुरूआत के अवसर पर दिल्ली में सेंट स्टीफन कालेज में उपस्थित रहेंगी ।
अपनी यात्रा के दौरान आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप आधिकारिक रूप से आस्ट्रेलिया के वाणिज्य महा दूतावास का उद्घाटन करेंगी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेवलम से मुलाकात करेंगी, वे दक्षिण भारत के साथ आस्ट्रेलिया के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में सहायता के लिए वरिष्ठ उद्योगपतियों से भी मिलेंगी। गौरतलब है कि दक्षिण भारत आर्थिक रूप से बेहद सक्रिय लगभग 300 मिलियन लोगों का क्षेत्र है।