पटना,20 नवंबर (शोभना जैन/वीएनआई) राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव ने आज नीतीश मंत्री मंडल मे मंत्री पद की शपथ ली.शपथ ग्रहण के दौरान लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप दो बार अटके और एक शब्द का गलत उच्चारण किया, जिससे उस शब्द के मायने ही पलट गये थे उन्होंने 'अपेक्षित' का उच्चारण 'उपेक्षित' शब्द के रूप में किया था जिस पर राज्यपाल ने उन्हे टोका और कहा "यह शब्द 'उ्पेक्षित' नही अपितु 'अपेक्षित' है, आप कृपया शपथ दोबारा पढे.' उसके बाद उन्होने दोबारा शपथ पढी .
इससे पूर्व मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान मे देश के प्रमुख राजनीतिज्ञो और भारी जन समूह की मौजुदगी मे पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री की कमान संभाली है। उनके मंत्री मंडल मे उनके सहित कुल 28 मंत्री है.राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में नीतीश कुमार को दोपहर दो बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 243 सदस्यीय सदन में 178 सीटें प्राप्त हुई थी। राजद को 80, जद (यू) को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिली हैं।
नीतीश कुमार के बाद दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव ने शपथ ग्रहण किया. उनके बाद तीसरे नंबर पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप ने शपथ ग्रहण किया.ऐसा समझा जा रहा है कि तेजस्वी यादव राज्य के उप मुख्य मंत्री हो सकते है. श्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जा रहे तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से चुनाव लड़ा था. इस . इस चुनाव के जरिए तेजस्वी ने पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई. तेजस्वी ने राघोपुर में भाजपा के सतीश कुमार को 22,733 मतों से पराजित किया. राघोपुर की सीट से उनके पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी दो-दो बार विधायक रह चुके हैं. वहीं महुआ विधानसभा सीट से लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने चुनाव लड़ा था. तेज प्रताप ने भी पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई और जीत हासिल की.
शपथ ग्रहण समारोह विपक्ष की एकजुटता का प्रतीक सा लगा. कॉग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गॉधी,पूर्व प्रधानमंत्री एच़ डी़ देवगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, जम्मू कशमीर के पूर्व मुख्य मंत्री ओमर अब्दुल्ला, उनके पिता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला, एन सी पी नेता शरद पवार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, जद(यू) अध्यक्ष शरद यादव सहित कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं. केन्द्र सरकार की तरफ से शहरी विकास मंत्री वैकय्या नायडू समारोह मे मौजूद थे.वी एन आई