सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 25 -03-2020
अभिनेत्री नंदा का जन्म 8 जनवरी 1939 को हुआ व् निधन 25 मार्च 2014 को हुआ !
"हम दोनों" और "इत्तेफाक" जैसी फिल्मों से मशहूर हुई नंदा ने 1956 में अपने चाचा वी शांताराम की फिल्म "तूफान" और "दिया" से अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया था। नंदा को फिल्म 'गुमनाम' और 'जब जब फूल खिले' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। । वह प्रसिद्ध मराठी अभिनेता और निर्देशक विनायक डी. कर्नाटकी की बेटी थीं। चार दशकों तक सिनेमा में सक्रिय रहने वाली नंदा ने 65 फिल्में की थीं!वी.शांताराम की फिल्म 'तूफान और दिया' में उन्हें चांस मिला था। उन्होंने 'भाभी' और देव आनंद-वहीदा रहमान की फिल्म 'काला बाजार' में सह अभिनेत्री का किरदार किया था, इसके बाद उन्होंने 'गुमनाम' में मनोज कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके बाद उन्होंने दोबारा 'मेरा कसूर क्या है' में साथ काम किया था। 1972 में मनोज ने अपनी फिल्म 'शोर' में उन्हें छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका दी थी। उन्होंने करियर की शुरुआत में शशि कपूर के साथ काम किया था और यह जोड़ी सफल फिल्म 'जब जब फूल खिले' में नजर आई थी नंदा ने देव आनंद के साथ भी 'हम दोनों' और 'तीन देवियां' फिल्म की थीं। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ 'इत्तेफाक', 'द ट्रेन', 'जोरू का गुलाम' जैसी फिल्में की थी।इसके बाद उन्होंने चरित्र किरदार निभाना शुरू कर दिया था
No comments found. Be a first comment here!