नयी दिल्ली 24 -07-2020,सुनील कुमार ,वी एन आई
मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार. अपनी फिल्मों में उन्होंने देश की बात की उन्होंने यह भी बताया कि देशके लिए जीना देश के लिए मरना क्या होता है . उन्होंने देश भक्ति को केंद्र में रख कर कुछ बेहद सफल फिल्में बनाईं । उनकी फिल्मों का कथानक ,गीतसंगीत ,बहुत ही प्रभावशाली होता था ।
मेरे देश की धरती सोना उगले ,है प्रीत जहाँ की रीत सदा ....ये गीत उन्ही की फिल्मों के हैं ,कोई ऐसा भारतीय नहीं जिसमे ये गीत देशभक्ति का जज्बा न भरते हों । वो अकेले नायक थे जिन्हे दर्शकों ने देशभक्त नायक के रूप में मान्यता दी । उनके द्वारा निर्मित ,निर्देशित ,अभिनीत फिल्मों की रूह /धड़कन देशभक्ति होती थी साथ ही लोकप्रियता के पैमाने पर भी ये फ़िल्में खरी उतरती थीं ।
मनोज कुमार जब फिल्म इंडस्ट्री में टॉप पर थे उस दौरान वे फिल्मों में रोमांस करने की बजाय देशभक्ति फिल्में करना पसंद करते थे. मनोज कुमार का पांच फिल्मों में भारत नाम रहा, जिसके कारण ये ‘भारत कुमार’ के नाम से भी लोकप्रिय हो गए.
मनोज ने अपने कॅरियर में शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम तथा क्रांति व् अन्य देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में काम किया. शहीद उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया शहीद भगतसिंह का किरदार बेहतरीन रहा। उनकी कुछ अन्य फिल्मों में ज्वलंत सामाजिक मुद्दे बहुत ही प्रभावी ढंग से उठाए गए ।
No comments found. Be a first comment here!