नई दिल्ली, 25 जुलाई, (वीएनआई) भारत जल्द ही रूस के साथ अपनी 39 हजार करोड़ रुपये की पांच एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम डील पर मुहर लगा सकेगा। बताया जा रहा है भारत को अमेरिका के प्रतिबंधात्मक कानून 'काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस ऐक्ट' (कात्सा) से छूट मिलने की तैयारी पूरी हो गई है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने बीते दिनों कहा था कि वह कात्सा के तहत आने वाली संभावित प्रतिबंध की कार्रवाई को टालने और भारत सहित मित्र देशों की इस संबंध में मदद करने के लिए काम कर रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी कात्सा दबाव के बावजूद रूस के साथ एस-400 डील पर आगे बढ़ने की बात कही थी। अमेरिकी प्रतिबंध के बाद इस डील पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। रक्षा मंत्री ने कहा था, 'यह यूएस लॉ है, न कि यूएन लॉ'।
वहीं अमेरिकी संसद और हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमिटी ने बीते सोमवार को वॉशिंगटन में राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम-2019 को जॉइंट कॉन्फ्रेंस रिपोर्ट में कात्सा की धारा 231 में एक संशोधन कर छूट प्रदान की है। इसके साथ ही कात्सा के तहत प्रतिबंध के कानून से भारत सहित इंडोनेशिया और वियतनाम को भी छूट मिलेगी। रूस से हथियार और ईरान से तेल खरीदने वाले देशों पर यह प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि अभी ट्रंप प्रशासन की तरफ से इस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है।
No comments found. Be a first comment here!