नई दिल्ली, 09 जुलाई, (सुनील कुमार/वीएनआई) गुरु दत्त (वास्तविक नाम: वसन्त कुमार शिवशंकर पादुकोणे, जन्म: 9 जुलाई, 1925 बैंगलौर, निधन: 10 अक्टूबर, 1964 बम्बई) हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता,निर्देशक एवं निर्माता थे। उन्होंने 1950वें और 1960वें दशक में कई उच्च कोटि की फिल्में बनाईं जैसेप्यासा,कागज़ के फूल,साहिब बीबी और ग़ुलाम और चौदहवीं का चाँद। प्यासा और काग़ज़ के फूल को टाइम पत्रिका के 100 चुनिंदा फिल्मों की सूचि में जगह मिली और साइट एन्ड साउंड आलोचकों और निर्देशकों के सर्वे द्वारा, दत्त सबसे बड़े फिल्म निर्देशकों की सूचि में शामिल हैं। उन्हें कभी कभी "भारत का ऑर्सन वेल्स" (Orson Welles) भी कहा जाता है। 2010 में, उनका नाम सीएनएन के "चुनिंदा 25 एशियाई अभिनेताओं" के सूचि में भी शामिल किया गया।]गुरु दत्त 1950-60 के दशक की बेहद कलात्मक व् उच्च श्रेणी की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं कहा जाता है उनकी फिल्मे समय से बहुत आगे थीं । उनकी फिल्मों को देश विदेश में होने वाले फिल्म समारोह में खूब सराहा जाता है ।गुरु दत्त वो नाम हैं जिनकी वजह से भारतीय फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय जगत में बहुत सम्मान मिलता है ।
No comments found. Be a first comment here!