उरी, जम्मू-कश्मीर,18 सितंबर(वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के एलओसी में उरी सेक्टर के पास आज तड़के आतंकियों ने सेना मुख्यालय पर आत्मघाती हमला कर दिया जिसमे 17 भारतीय जवान शहीद हो गये और चारो हमलावर आतंकी ढेर कर दिये गये. हमला तड़के चार बजे हुआ. सेना की जबावी कार्यवाही मे चारो आतंकी मार गिराये गये. सेना प्रवक्ता के अनुसार उरी हमले में शामिल चार आतंकियों को मार गिराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आतंकी के छिपे होने की आशंका अभी भी है जिसके कारण सेना इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है, हालांकि अब वहा सेगोली बारी की आवाजे नही आ रही है.इस हमले के बाद देश भर मे सैन्य ठिकानो पर सुरक्षा और सतर्कता बढा दी गई है.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग श्रीनगर जा रहे है.गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज स्थति पर विचार करने के लिये एक उच्च स्तरीय ्बैठक बुलाई है, जिसमे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और रक्षा और गृह मंत्रालय के वरिष अधिकारी हिस्सा ले रहे है. स्थति के मद्देनजर गृह मंत्री ने अपना आज् से शुरू होने वाला अमरीका, रूस दौरा स्थगित कर दिया है
आज सुबह करीब चार बजे हुए इस हमले में 17 जवानों के शहीद होने की खबर है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले के समय डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई. आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई.
पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि इस हमले में 17 जवान शहीद हो चुके हैं जबकि 29 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के माध्यम से श्रीनगर के अस्पताल ले जाया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. सेना के नार्दर्न कमांड ने उरी में हुए आतंकी हमले में 17 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग को श्रीनगर जाने के निर्देश दिए हैं.
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तयबा ने ली है. उनकी ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि इस हमले को एक फिदाइन दस्ते ने अंजाम दिया है.वी एन आई