मुंबई 16 मई (वीएनआई)| बॉलीवुड की फैशनेबुल गर्ल सोनम कपूर 69वें कान्स फिल्म महोत्सव में काले और नीले रंग की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
बयान के मुताबिक, बॉलीवुड में फैशनिस्टा के नाम से मशहूर सोनम ने इस बार डिजाइनर रिमझिम दादु की डिजाइन की साड़ी पहनकर पहुंची थीं। यह पहली बार नहीं है कि सोनम प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भारतीय वेशभूषा में नजर आईं। इससे पहले भी 'अलीशा' स्टार 2014 के कार्यक्रम में नेट की साड़ी पहने दिखाई दी थीं।
सोनम ने प्रेस कान्फ्रेंस के पहले एक फोटोशूट भी करवाया। यह छठा साल है जब सोनम कपूर रेड कारपेट पर नजर आईं। वह सोमवार को भी दिखाई देंगी। एड्स के खिलाफ चल रही लड़ाई के कार्यक्रम में भी सोनम मौजूद रहेंगी। यह 19 मई तक जारी रहेगा।