कोलकाता, 25 मार्च, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में घोषित विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाह पुरुलिया जिले में भाजपा के लिए रैली करने पहुँचे, जहाँ उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा, यहां सबसे पहले वामपंथियों ने उद्योग स्थापित नहीं होने दिए, उसके बाद टीएमसी और दीदी ने यहां से उद्योगों को भगाने का काम किया। टीएमसी हो या वामपंथी, ये रोजगार नहीं दे सकते। अगर आपको रोजगार चाहिए, तो हमें वोट दीजिए और यहां एनडीए की सरकार बनाइए। उन्होंने कहा कि हमने सार्वजनिक क्षेत्र की महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने का फैसला किया है। सत्ता में अगर हम आते हैं तो हर ब्लॉक में एक एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाएंगे। उन्होंने वादा किया है कि पश्चिम बंगाल राज्य में सभी महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुफ्त केरेंगे। शाह ने कहा हमने 250 बीपीओ के जरिए पुरुलिया के आदिवासी और कुर्मी भाइयों को नौकरी देंगे। साथ ही उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी ने फैसला किया है कि जैसे ही पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार आएगी वैसे ही हर किसान के घर में एक साथ 18,000 रुपये उसके बैंक खाते में भेजे जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!