मुंबई, 16 अगस्त, (वीएनआई) हिंदी सिनेमा के महान संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम की तबीयत पिछले काफी दिनों से ठीक नहीं है, वह इस वक्त आइसीयू में भर्ती हैं।
एक जानकारी के अनुसार 92 वर्षीय खय्याम को बीते रविवार से ही फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें मुंबई के सूरज अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक है।
गौरतलब है कि फिल्म 'उमराव जान' के जरिये नेशनल अवार्ड जीतने वालेमोहम्मद जहूर खय्याम साहब पद्मविभूषण से भी सम्मानित है। उन्होंने 'उमराव जान', 'बाजार', 'कभी-कभी', 'नूरी', 'त्रिशूल' जैसी फिल्मों में संगीत दिया है। खय्याम ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत लुधियाना में 1943 में 17 वर्ष की आयु में की थी।
No comments found. Be a first comment here!