नई दिल्ली, 07 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा मामले में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
एक जानकारी के अनुसार जेएनयू प्रशासन की तरफ से 5 जनवरी को दर्ज शिकायत के आधार पर इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला किया था। साथ ही 4 जनवरी को सर्वर रूम को भी काफी नुकसान पहुंचाया। जेएनयू प्रशासन ने एक अन्य शिकायत 3 जनवरी वाले मामले में भी दर्ज करवाई थी लेकिन उसमें घोष का नाम नहीं है।
गौरतलब है जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा से पहले एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच लड़ाई हो गई थी। शाम 5.00 बजे जेएनयू के पिछले गेट से करीब 50 लोगों ने प्रवेश किया, जिन्हें कथित तौर पर एबीवीपी से जुड़ा बताया जा रहा है। इनके पास लाठी, डंडे थे। ये हॉस्टलों के अंदर घुसे और छात्रों पर हमला करने लगे। वहीं इस हिंसा में घोष को सिर में चोट आई थी।
No comments found. Be a first comment here!