नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज देश का पहला पेपरलेस बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि अभूतपूर्व परिस्थितियों के बीच केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया गया है। इससे गांव और किसान,कृषि क्षेत्र मजबूत होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह बजट भारत के भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला बजट है, इससे वेल्थ और वेलनेस में बढ़ोतरी होगी। बजट में महिलाओं और किसानों पर फोकस रखा गया है। यह बजट जान भी और जहान भी बरकरार रखने वाला बजट है। उन्होंने कहा इस बजट में आत्मनिर्भरता का विजन है। यह बजट विकास और विश्वास का है। उन्होंने आगे कहा, वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है। कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया। वर्तमान में हमारा लक्ष्य इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए नए क्षेत्र विकसित करना, आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ना, नए सुधार लाना है। उन्होंने कहा, 'आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विजन भी है और हर वर्ग का समावेश भी है। हम इस में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो हैं- ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना।
गौरतलब है बजट को टेबलेट में लेकर संसद पहुंची निर्मला सीतारमण ने अपने करीब 1 घंटे 50 मिनट के भाषण में बजट 2021-22 के तहत कई घोषणाएं की। केंद्र सरकार के इस बजट पर देशभर से विपक्ष और पक्ष के नेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!