मुम्बई, 27 मई, (वीएनआई) पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार किरण कुमार की अब 14 दिनों बाद कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
अभिनेता किरण कुमार ने अपने स्वस्थ्य होने की खबर मीडिया में शेयर करते हुए कहा कि मुझे कभी नहीं लगा था कि रोजाना तमाम तरह की सावधानियां बरतने के बाद मैं भी कभी कोराना का शिकार हो जाऊंगा। मैंने ये भी नहीं सोचा था कि पूरी तरह से सैनेटाइज किए जाने के बावजूद मेरे घर पर कोरोना अपनी जगह बना लेगा। वहीं किरण कुमार ने अपना साथ देनेवाले परिवार के सभी सदस्यों, दोस्तों और कोरोना से लड़ रहे तमाम कोरोना योद्धा को विशेष रूप से धन्ववाद कहा।
गौरतलब है कि किरण कुमार का कोरोना संक्रमण का तीसरी बार टेस्ट लिया गया था जो निगेटिव आया हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना देते हुए कहा कि "टेस्ट के नेगेटिव आने से मैं बेहद खुश हूं. मेरा परिवार अभी भी होम क्वारंटीन के नियमों का सख्ती से पालन कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!