मेल्बर्न, 3जून ( अनुपमाजैन/वीएनआई) लगभग 50 वर्ष बाद उन '33' सैनिको को लेकर वायु सेना के उन दो विमा्नो के हवाई अडडे पर उतरते ही वहा मौजूद परिजनो के धैर्य का बॉ्ध टूट गया और परिजनो की सुबकियो और सै्न्यकर्मियो की नम ऑखो से पूरा माहौल गमगीन हो उठा .लेकिन ये सैनिक जिंदा सैनिक नही बल्कि ताबूत मे लिपटे उनके अवशेष भर थे. ये वे आस्ट्रेलियायी सैनिक थे जिनमे से काफी 1962 से 1972 के दौरान युद्ध मे शहीद हो गये थे. बाद मे इन्हे मलेशिया और संगापुर मे दफना दिया गया लेकिन लगभग 40,000 लोगो की याचिका के बाद आस्ट्रेलिया सरकार ने इन अवशेषो को वापस लाने के प्रबंध किये और 50 बरस बाद अब जा कर इनके अवशेष दे लाये जा सके.
वियतनाम युद्ध मे लगभग 60,000 आस्ट्रेलियायी सैनिको ने हिस्सा लिया जिसमे से 500 मारे गये.इन सैनिको के अवशेषो को वापस ढूंढा गया और फिर इन के अवशेषो को स्वदेश वापस लाने के लिये एक पूरी मुहिम चली, 40,000 लोगो ने ग्यापन पर् हस्ताक्षर किये.हवाई अडडे पर इन्हे सलामी गारद से सलामी दी गई. सैनिको के अवशेष वाले ताबूत दस घोड़ो वाली बगघी मे पूरे सैन्य सम्मान से ले जाया गया, रास्ते मे कतारो मे खड़े लोगो,मेडलधारी पूर्व सैनिको ने उन्हे सलामी दी. बाद मे ये परिजन अपने अपने स्थलो पर इन्हे अंतिम विदाई देंगे.वी एन आई