नई दिल्ली 26 अप्रैल (वीएनआई) एमसीडी चुनावों के रुझानों में बीजेपी ने तीनों निकायों में आप और कांग्रेस की करारी हार होती दिख रही है .269 रुझानों में बीजेपी को 180, आप को 46 और कांग्रेस को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने नकारात्मक राजनीति को खारिज कर दिया है ुन्होने केजरीवाल का नाम लिये बगैर कहा कि अब बहानेबाजी की नहीं, विकास की राजनीति चलेगी.भारतीय जनता पार्टी को मिल रही बढ़त पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कहा कि यह मोदी सरकार के काम की जीत है और देश में मोदी के नेतृत्व पर भरोसा बढ़ा है. दिल्ली की जीत के लिए मनोज तिवारी को बधाई. शाह ने जीत के लिए जनता का भी आभार व्यक्त किया वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर आरोप लगाया.नगर निगम (MCD) चुनावों में तीसरे नंबर पर रहने वाली हीं दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे आम कार्यकर्ताओं की तरह पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं.